पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। मंगलवार(18 जुलाई) को पाकिस्तानी सेना की ओर से एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के नौगाम में पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई फायरिंग में भारतीय सेना के एक जवान शहीद हो गया है।
Soldier killed as Pakistan violates ceasefire in #Nowgam sector of Kashmir, says Army
— Press Trust of India (@PTI_News) July 18, 2017
रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को पाकिस्तान सेना ने हंदवाड़ा के नौगाम सेक्टर में जमकर फायरिंग की। इससे पहले पाक सेना की ओर से जम्मू-कश्मीर के मंजाकोटे में भी फायरिंग की गई थी। पाकिस्तान की फायरिंग का भारतीय सेना मुंहतोड़ और प्रभावी जवाब दे रही हैं।