यूजर ने पूछी विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज की सैलरी, पति ने दिया मजेदार जवाब

0

मोदी सरकार में अन्य मंत्रियों के मुकाबले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ट्विटर पर हमेशा सक्रिय रहती हैं। वह ट्विटर पर ही देश या विदेश में रह रहे लोगों की समस्याएं जानकर, उनकी मदद भी करती हैं। लेकिन इस बार सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल ने एक इतना मजेदार ट्वीट किया है कि अगर आप भी इसे पढ़ेंगे तो शायद हंस पड़ेंगे।दरअसल, एक यूजर ने स्वराज कौशल से ट्विटर पर विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज की सैलरी के बारे में पूछा। इस पर स्वराज कौशल ने ऐसा मजेदार जवाब दिया कि लोगों के चेहरे पर मुस्‍कान आ गई। सवाल पूछने वाले यूजर को जवाब देते हुए कौशल ट्वीट कर कहा, ‘देखो-मेरी उम्र और मैडम की तनख्‍वाह नहीं पूछो। ये अच्‍छे मैनर्स नहीं होते।’

वहीं, इसी यूजर को जवाब देते हुए एक और ट्वीट में स्वराज ने कहा, ‘अरे चंदा लेना हो तो सीधे मांग लो। तनख्वाह क्यों पूछते हो’

https://twitter.com/governorswaraj/status/883970506860265472

स्वराज कौशल का यह जवाब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, स्‍वराज कौशल मीडिया से दूरी बनाए रखना पसंद करते हैं। बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर स्‍वराज कौशल ने चुटीले जवाब देकर लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया है।

पिछले दिनों ऐसे ही एक यूजर ने कौशल स्वराज से ट्विटर पर पूछा था, ‘आप सुषमा स्वराज को क्यों फॉलो नहीं करते?’

https://twitter.com/sh_atyagi/status/832639402236973058?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Fhindi%2Fsushma-swarajs-husband-swaraj-kaushal-has-the-best-responses-to-tweets-about-his-wife%2F102109%2F

इसके जवाब में स्वराज कौशल ने लिखा, ‘क्योंकि मैं लीबिया या यमन में नहीं फंसा हुआ हूं।’ यह जवाब भी सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ था।

https://twitter.com/governorswaraj/status/832641168403935232?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Fhindi%2Fsushma-swarajs-husband-swaraj-kaushal-has-the-best-responses-to-tweets-about-his-wife%2F102109%2F

मालूम हो कि सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल नामी वकील रह चुके हैं और पूर्व राज्यपाल हैं। 1990 में महज 37 साल की उम्र में स्वराज कौशल मिजोरम के राज्यपाल के रूप में पदभार संभालने वाले भारतीय इतिहास में सबसे कम उम्र के गवर्नर बने थे। उन्हें हरियाणा विकास पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अगस्त 1998 में हरियाणा से राज्यसभा के लिए चुना गया था।

 

 

Previous articleBodies of seven Amarnath pilgrims brought to Surat
Next articleBJP’s Vinay Tendulkar files nomination for RS election