बॉलीवुड एक्ट्रेस और देसी गर्ल के नाम से मशहूर प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी ख्याति बटोर रहीं। लेकिन अब ख़बर है कि, प्रियंका सुपर बॉक्सिंग लीग यानी एसबीएल में नार्थ-ईस्ट की टीम की सह-मालिक बन सकती हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बात को लेकर बातचीत अंतिम पड़ाव पर है। एसबीएल के आयोजक प्रियंका को बोर्ड में शामिल करने को लेकर बेताब हैं। वह शानदार अभिनेत्री हैं और उनका मुक्केबाजी लीग से जुड़ना लीग की पॉपुलरिटी में मदद करेगा। देश के पहले मुक्केबाजी लीग एसबीएल की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है, इसमें कई अभिनेता टीमों के सह-मालिक हैं।
ख़बरों के मुताबिक, लीग के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बिल दोसांझ ने कहा है कि, बॉलीवुड हस्तियों द्वारा मुक्केबाजी में जो रूचि दिखाई गई उससे हम बेहद खुश हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि, बॉलीवुड का खेल से प्यार छिपा नहीं है, इनका हमारे साथ जुड़ना बताता है कि इस देश में मुक्केबाजी में काफी प्रतिभा है।
गौरतलब है कि, प्रियंका ने नॉर्थ-ईस्ट से ही आने वाली पांच बार की विश्व चैम्पियन महिला मुक्केबाज मैरीकॉम के जीवन पर आधारित फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी।