नेताओं के सियासी ईमानदारी पर राहत इंदौरी का वार- …’चोर, उचक्कों की करो कद्र… मालूम नहीं, कौन कब कौन सी सरकार में आ जाएगा’

0

1 जुलाई को एक तरफ जहां वस्तु एवं सेवाकर (GST) लागू होने को लेकर चर्चा होता रहा, वहीं दूसरी तरफ शाम को ‘द कपिल शर्मा शो’ में शेरो शायरी की जबरदस्त महफिल सजी। इस बार शो में प्रसिद्ध कवि और नेता डॉ. कुमार विश्वास, मशहूर शायर डॉ. राहत इंदौरी और शायरा शबीना अदीब मेहमान थे। इन मेहमानों की उपस्थिति से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस एपिसोड में लोगों ने कितना आनंद लिया होगा।इस बार के एपिसोड में दर्शकों को खूबसूरत कविताएं व शायरियां सुनने को मिली। इन तीनों ने एक से बढ़कर एक शायरियां सुनाई, जिसे सुनकर वहां मौजूद दर्शक और टीवी पर चिपक कर देख रहे लोग मनमुग्ध हो गए। इन मशहूर शायरों की कई शायरियां तो हास्य से भरपूर भी थीं, जिन्हें सुनकर दर्शकों को बहुत हंसी आई।

साथ ही राहत इंदौरी ने राजनीति में बढ़ते अपराधीकरण पर तंज सकते हुए ऐसी शायरी सुनाई कि वहां मौजूद दर्शकों सहित नवजोत सिंह सिद्धू भी इंदौरी के इतने मुरीद हो गए कि वह उनके पास जाकर उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया। राहत इंदौरी राजनीति में अपराधियों के शामिल होने पर तंज सकते हुए शायरी का ऐसा तड़का लगाया कि पूरा माहौल ठहाकों से गूंज उठा।

राहत इंदौरी ने शेरो-शायरी के जरिए राजनेताओं को लपेटते हुए यह शेर सुनाया कि…

बनके एक हादसा… हादसा बन के… बाजार में आ जाएगा… जो नहीं होगा वह अखबार में आ जाएगा… चोर, उचक्कों की करो कद्र… कि मालूम नहीं, कौन कब कौन सी सरकार में आ जाएगा…

राहत इंदौरी के इस शायरी को सुनकर वहां मौजूद दर्शक अपनी हंसी नहीं रोक पाए। खासकर नवजोत सिंह सिद्धू उनकी शायरी के इतने कायल हो गए कि वो अपनी सीट से उठकर मंच पर आकर उन्होंने राहत इंदौरी के पांव छूकर आशीर्वाद लिया और उन्हें अपने गले से लगा लिया।

हालांकि, राहत इंदौरी ने इस शायरी को सुनाने से पहले ही साफ कर दिया था कि यह शेर सिद्धू के लिए नहीं है। इसके बाद इंदौरी ने कुमार विश्वास को सलाह देते हुए इस शेर को आगे बढ़ाते हुए कहा कि अब मैं तो पढ़ रहा हूं यह कुमार के लिए है…

नई दुकानों के चक्कर से निकल जा… नई दुकानों के चक्कर से निकल जा, वर्ना घर का सामान भी बाजार में आ जाएगा…

इसके अलावा कुमार विश्वास ने अपनी बेहद ही लोकप्रिय कविता ‘कोई दीवान कहता है, कोई…’ की तर्ज पर कुछ और भी बहुत सी कविताएं सुनाई, जिन्हें सुनकर लोग मदहोश हो गए। बता दें कि कॉमेडियन भारती सिंह भी ‘द कपिल शर्मा शो’ से जुड़ गई हैं।

(देखें वीडियो)

https://www.youtube.com/watch?v=K-4KfG2m3bc

Previous articleVIDEO: स्कूलों में टीचर्स को ट्रेनिंग देने का नया तरीका, ‘अंदर का घर है खाली-बच्चों बजाओ ताली’
Next articleमध्य प्रदेश: जानिए क्यो, BJP अध्यक्ष की गाड़ी के सामने आई यह महिला