प्रधानमंत्री मोदी खुद को फाॅलो करने वाले ऐसे लोगों पर अपना स्नेह रखते है जो सोशल मीडिया पर इस बात के लिए कुख्यात है कि वह भाजपा सरकार की आलोचना करने वाले लोगों को परेशान करने के लिए मशहूर है।
इस प्रकार के कई ट्रोल्स ने पिछले चुनावों में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के लिए कई तरह के झूठ फैलाए थे। जनता का रिपोर्टर ने पिछले साल चेन्नई में एक ऐसे ही ट्रोल का पर्दाफाश किया था जब उन्होंने एक इंफोसिस के एक तकनीकी विशेषज्ञ, स्वाथी की हत्या के लिए मुस्लिम व्यक्ति को दोषी ठहराया था, जबकि उसके हत्यारे को बाद में पुलिस ने पहचानकर कोर्ट में पेश किया था जिसका नाम राम कुमार था।
अतीत में ऐसे कई ट्रोल्स देखने को मिले जो महिलाओं पर पत्रकारों पर अभ्रद भाषा और गालियों के साथ टूट पड़े। शुक्रवार को ऐसा ही एक और ट्रोल देखने में आया जो पीएम मोदी द्वारा फाॅलो किया जाता है।
विपुल मारवाह नाम के इस ट्रोल ने इस बार एनडीटीवी की पत्रकार निधि राजदान को निशाना बनाया और पूछा कि कर्नाटक में दो पत्रकारों की जेल में होने की स्टोरी को उनके चैनल ने कवर क्यों नहीं किया जबकि इस राज्य में कांग्रेस पार्टी द्वारा संचालित सरकार है। उसने लिखा,”babe”, कर्नाटक को कवर करने के बारें में क्या हैं, जहां 2 पेशेवर पत्रकार कांग्रेस द्वारा शासित राज्य में जेल काट रहे है।
इस बात का जवाब देते हुए निधी राजदान ने लिखा कि हम इसे कवर कर रहे है।, और तुम्हारी ‘अश्लील ठेस’ के विपरित बता दूं कि मैं आपकी “babe” नहीं हूं।
We are covering it and I am not your "babe" you sexist jerk https://t.co/Bx9zwY0XIW
— Nidhi Razdan (@Nidhi) June 23, 2017
इससे बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इस ट्रोल की अश्लील टिप्पणी के कारण काफी निंदा की। जबकि मारवाह गर्व के साथ अपने ट्वीटर अकाउंट पर घोषणा करता है कि प्रधानमंत्री उसे फाॅलो करते है।
His Twitter bio's first line – PM @narendramodi follows me!
— Somesh Jha (@someshjha7) June 23, 2017
Babe where do they get these phrases
— Juhie Singh (@juhiesingh) June 23, 2017
IIT? Just look at his face. He is from that species who couldn't compete in India so moved abroad for education!
— Rayhan, John (@JohnRayhan) June 23, 2017
How coincidental when you check profiles of such people and it says the 4 magical words – Followed by PM Modi
— Abhi Gureja (@AbhishekGureja) June 23, 2017