अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत की राजधानी लश्कार्घ स्थित न्यू काबुल बैंक की शाखा के बाहर कार के अंदर हुए विस्फोट से करीब 24 लोग की मौत हो गई है और 60 से अधिक लोग घायल हो गए हैं, घायलों को आपातकालीन स्थिति में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
file photoमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हमला स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 12 बजे हुआ। एक अधिकारी ने विस्फोट की जानकारी देते हुए कहा कि, घायलों में नागरिक और सेना के लोग शामिल हैं। धमाका एक बैंक के बाहर हुआ जहां लोग अपना वेतन लेने के लिए जमा हुए थे।
#UPDATE: At least 24 people killed and nearly 60 others wounded in Lashkargah car bomb blast: TOLO news.
— ANI (@ANI) June 22, 2017
अभी तक मृतकों की पुष्ट संख्या नहीं पता चली है, अधिकारी ने मृतकों की संख्या बढ़ने का भी अंदेशा जताया। फिलहाल अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। धमाके वाली जगह देश की राजधानी काबुल से करीब 550 किलोमीटर की दूरी पर है।
पिछले कुछ समय से अफगानिस्तान में तालिबान के हमलों की संख्या काफी बढ़ गई है। 18 जून को ही पूर्वी अफगानिस्तान के गर्देज शहर में तालिबानी लड़ाकों ने पुलिस मुख्यालय पर आत्मघाती हमला किया था, जिसमें 5 अफगान पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।