भोजपुरी फिल्मों की ‘सनी लियोनी’ अंजली श्रीवास्तव ने पंखे से लटक कर की खुदकुशी

0

भोजपुरी एक्ट्रेस अंजली श्रीवास्तव (29 साल) ने सुसाइड कर लिया है। अंजलि का शव मुंबई के जुहू स्थित उनके घर पर पंखे से लटका हुआ मिला। पुलिस के अनुसार, अंजली के परिवार वाले उन्हें रविवार रात से ही इलाहाबाद से फोन करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें फोन पर जवाब नहीं मिला।

सोमवार को मुंबई के विले पार्ले इलाके में अंजली अपने घर में मृत पायी गईं। अंजली भोजपुरी फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी हैं। सोमवार को मकान मालिक ने डुप्लीकेट चाभी से ताला खोल घर में प्रवेश किया तो अंजलि पंखे से लटकी हुई मिली। उसने साड़ी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली थी।

पुलिस का कहना है कि घटना स्थल पर ऐसी कोई जीच नहीं है, जिससे खुदकुशी के कारण का पता चल सके। पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। ई भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी अंजली की आखिरी फिल्म ‘केहु ता दिलमें बा’ थी, जो हाल ही में रिलीज हुई थी।

अंजलि ने फेसबुक स्टेटस आखिरी बार 6 जून (2017) को अपडेट किया था, जिसमें उन्होंने शादी की सालगिरह पर मां-बाप को बधाई दी थी।

Happy marriage anniversary mom n dad love u…..

Posted by Anjali Srivastava on Monday, 5 June 2017

Previous articleपहली बार उत्तर प्रदेश से कोई राजनेता राष्ट्रपति बनने जा रहा है
Next articleBhojpuri actor Anjali Srivastava allegedly commits suicide