पाकिस्तान ने लंदन में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा करते हुए भारत को 180 रनों से पछाड़ दिया। इसके बाद भारतीय किक्रेट प्रेमियों के दिलों में मायूसी छा गई वहीं दूसरी और कई लोगों में इस बात को लेकर भारतीय टीम के प्रति गुस्सा भी दिखा।
सोशल मीडिया कई लोगों ने इस हार का काफी मजाक बनाया और कई तरह के ट्वीट करते हुए अपनी बात रखी। पाकिस्तान से शर्मनाकर हार के बाद भारतीय प्रशंसकों ने अपनी टीम पर जमकर भड़ास निकाली।
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल देखकर बचपन में पढ़ी खरगोश और कछुए वाली कहानी याद आ गयी। टीम इंडिया खरगोश बन गयी और पाकिस्तान कछुआ।
— prashant prasoon (@prashantprasoo1) June 19, 2017
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 फाइनलः पाकिस्तान ने भारत के विराट घमंड को 180 रन से तोड़ा – JantaJanardan https://t.co/PXDHIkl2Jz
— Jai Prakash Pandey (@jai_shiven) June 19, 2017
बड़े दुख से सुचित किया जा रहा है की चैंपियंस ट्रॉफी में आतंकिस्तान के ख़िलाफ़ लड़ाई में मेजर विराट सहित 10 जवान शहीद
— Beauty (@DrPrabhaker) June 19, 2017
https://twitter.com/upadhyaygmukesh/status/876635886032568320
इस भारतीय क्रिकेट टीम का क्या करें
— Arif Jamal (@arifjamal0037) June 19, 2017
https://twitter.com/RanjanK38517019/status/876654824238059520
मुझे तो लगता है कि भगवान के मेसेज 11 लोगोको फॉरवर्ड ना करनेसे ही भारतीय टीम हारी है।
आगेसे ध्यान रखे
??????— uidsindia (@uidsindia) June 19, 2017
इसके अलावा आपको बता दे कि इस हार के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रांची घर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, रांची में धोनी के घर के बाहर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद ये फैसला किया गया। घर के आसपास पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई है।
आपको बता दे कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, 2017 के फाइनल में टीम इंडिया को पाकिस्तान ने 180 रन से करारी मात देते हुए पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। टीम इंडिया की आधी टीम महज 54 रन पर पवेलियन लौट गई। भारत की ओर से सबसे अधिक हार्दिक पांड्या ने 76 रन बनाए थे।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 339 रनों का विशाल लक्ष्य रखा जिसे भारत हासिल नहीं कर पाया और पूरी टीम 30.3 ओवरों में 158 रनों पर ही सिमट गई। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 338 रन बनाए थे, जिसमें फखर जमां के 114 रन (106 गेंद, 12 चौके, 3 छक्के) का अहम योगदान रहा।
पहले टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला, फिर लचर गेंदबाजी और आखिर में बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन से भारतीय टीम किसी भी समय मुकाबले में नहीं दिखी और उसे किसी आईसीसी टूर्नमेंट के फाइनल में पहली बार पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा।