जहां एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ की बात करती है, लेकिन ऐसे में कैसे विकास होगा जब बीजेपी में ही सब साथ-साथ नहीं हैं। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले बुधवार (14 जून) को मंच पर राज्य के कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन और बालाघाट के बीजेपी सांसद बोधसिंह भगत मंच पर ही आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई। अवसर था जिले के मलाजखंड मुख्यालय में आयोजित सबका साथ सबका विकास सम्मेलन का।
कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन व सांसद बोधसिंह भगत के बीच विवाद की स्थिति बढ़ती देख भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश रंगलानी, सुरजीतसिंह ठाकुर समेत अन्य भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बीच-बचाव के लिए आए और मंत्री और सांसद को दूर-दूर कराकर मामले को शांत कराया। ख़बरों के अनुसार, कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन और बीजेपी सांसद बोधसिंह भगत दूसरी बार मंच पर भिड़े हैं।