VIDEO: नशे में धुत दिल्ली पुलिसकर्मियों ने मारी स्कूटी सवार को टक्कर, वीडियो हुआ वायरल

0

दिल्ली पुलिस के सिपाहियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वो नशा करने के बाद पुलिस की गाड़ी से एक स्कूटी सवार को ठोंक बैठे। इसके बाद लोगों में गुस्सा फूट पड़ा। जब लोगों ने पुलिस की गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से शराब की बोतल मिली व नमकीन के पैकेट आदि।

घटना के बारें में बताया गया कि पुलिस जिप्सी और स्कूटी सवार की यह टक्कर रात 11 जून की है। जिप्सी में मंडावली थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मी मौजूद थे। टक्कर के बाद स्कूटी सवार गिरकर घायल हो गया जिसके बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया। जब लोागें ने पुलिस वालों की इस हरकत पर रोष जताया तो पाया वह नशे में पूरी तरह से धुत थे।

जबकि इस मामले में एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि जिस शख्स को टक्कर मारने की बात कही जा रही है, वह हादसा उसी की गलती से हुआ था। वह विपरीत दिशा से आ रहा था तभी दुर्घटना हुई।

पुलिस अधिकारी भले ही इस मामले में सफाई देते हुए नज़र आ रहे हो लेकिन पुलिस की गाड़ी से बरामद शराब और नमकीन के पैकेट अलग तरह की सच्चाई जाहिर करते है। मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन जिला पुलिस ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

Previous articleJ&K: घाटी में 24 घंटे के भीतर 6 जगहों पर आतंकी हमले, 13 जवान घायल
Next articleSessions calls allegations of collusion with Russia appalling