बदरीनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश में चीफ इंजीनियर की मौत, सभी सुरक्षित

0

उत्तराखंड के बद्रीनाथ में शनिवार (10 जून) को निजी हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ इंजीनियर की मौत हो गई, यह हादसा सुबह में करीब 7:45 बजे हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह हेलिकॉप्टर बद्रीनाथ से देहरादून जा रहा था टेकऑफ के वक्त ही यह हादसा हुआ। इस हेलीकॉप्टर में 6 लोग सवार थे। ख़बरें के मुताबिक, यह हादसा टेकऑफ के वक्त हुआ है इस घटना में पॉयलेट के अलावा पांच यात्री सुरक्षित हैं। सभी के परिजनों को सूचित किया गया है एवं सड़क मार्ग से गंतव्य को भेजा जा रहा है।

पीटीआई की ख़बर के मुताबिक, हेलीकॉप्टर के पायलट संजय वासी ने पीठ में दर्द की शिकायत की, जबकि सह-पायलट अल्का शुक्ला को मामूली चोट आई है। वह कानपुर की रहने वाली हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी श्रद्धालु गुजरात के वड़ोदरा के रहने वाले हैं और वे अपने गंतव्य स्थलों के लिए रवाना हुए थे। दुर्घटनाग्रस्त हुआ अगस्ता-119 हेलीकॉप्टर मुंबई आधारित निजी विमानन सेवा इकाई क्रिस्टर एविएशन का था।

Previous articleEngineer killed, pilots injured in chopper crash in Badrinath
Next articleCongress demands apology from Shah, Modi for remarks on Gandhi