रविवार को जिस समय इंग्लैंड में जब भारत-पाकिस्तान की टीमें बर्मिंघम के एजबेस्टन में मैच खेल रहीं थी, तो भारत के ‘भगोड़े’ कारोबारी विजय माल्या भी इस मैच का लुत्फ लेते दिखे। सोशल मीडिया पर भगौड़े विजय माल्या की यह तस्वीरें वायरल हो गई। इसके अलावा विजय माल्या की एक तस्वीर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर के साथ सामने आई है। जिसमें दोनों बातचीत करते नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि विजय माल्या के खिलाफ भारत में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई जारी है। उनके खिलाफ कई बार अदालत से वारंट भी जारी हो चुके हैं, लेकिन माल्या भारतीय एजेंसियों की पहुंच से दूर ब्रिटेन में शरण लिए हुए हैं। हजारों लोगों की भीड़ के बीच बैठे हुए भगौड़े विजय माल्या भारतीय जांच एजेंसियों को ठेंगा दिखा रहे है।
आपको बता दें कि माल्या के ऊपर 17 बैंकों का 9000 करोड़ रुपए का कर्ज है। आलीशान जिंदगी के लिए मशहूर विजय माल्या कई बैंकों के डिफॉल्टर घोषित हो चुके हैं। इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर भारतीय जांच एजेंसियों पर निशाना साधा।
#दोगलीBJP 56 की छाती वाला तो विजय मालिया निकला भकतो बजाओ तली । @HardikPatel_ @rohanrgupta @INCIndia @OfficeOfRG @AamAadmiParty
— bhavik sinojiya (@bhaviksinojiya) June 5, 2017
Meanwhile Vijay Mallya Relaxing And Watching Match At The Expense Of Our Money.#INDvPAK #INDvsPAK #Yuvi Virat #Kohli #Rohit #SirJadeja pic.twitter.com/OiCOQ5jfZw
— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) June 4, 2017
Vijay Malya was spotted enjoying the #INDvPAK match in Birmingham. Almost challenging catch me if you can.
— S lrfan Habib (@irfhabib) June 4, 2017
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक विजय माल्या स्टेडियम के वीआईपी बॉक्स में बैठे हुए थे और शुरू में किसी ने उनपर ध्यान नहीं दिया, लेकिन जल्द ही सोशल मीडिया पर मैच देखते विजय माल्या की तस्वीर वायरल होने लगी। हालांकि मैच के बाद विजय माल्या खामोशी से स्टेडियम से बाहर निकल गए।