यहां सिर्फ सैंडविच के लिए कम उम्र की लड़किया बेच रही हैं अपना जिस्म

0

किसी देश के नागरिक अपनी आर्थिक संकट की मार से परेशान होकर किस हद तक जा सकते है इसका अंदाजा आप इसी ख़बर से लगा सकते है। इन दिनों में ग्रीस में आए भारी आर्थिक संकट के बाद वहां की महिलाएं मात्र एक सैंडविच के लिए जिस्मफरोशी करने को मजबूर हैं, क्योंकि उनके पास खाने को कुछ नहीं है और ऐसा करना उनकी मजबूरी है।

एथेंस के पेंटियोन युनिवर्सिटी में समाजशास्त्र के प्रोफेसर ग्रेगोरी लैक्सोस की टीम ने इस मामले का जब शोध किया तो पाया की यहां लड़कियां एक सैंडविच खाने के लिए अपने जिस्म का सौदा करने से नही चुक रहीं हैं। इस शोध में यह बात भी सामने आई की अधिंकाश लड़कियां जो इस तरह के धंधे में लिप्त हैं उनकी उम्र महज 17 साल से लेकर 20 साल तक है।

सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि ऐसे मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ख़बरों के अनुसार, ग्रीस में संकट इतना बढ़ गया है कि वहां पर घंटे से लेकर आधे घंटे तक सेक्स के दौरान इन्हें सिर्फ 50 यूरो ही मिलतें हैं। 50 यूरों में इन्हें बस एक सैंडविच के सिवा कुछ नही मिलता है।

एक रिसर्च के मुताबिक वेश्यावृत्ति में पूर्वी यूरोप की महिलाओं की जगह ग्रीस की युवतियों ने ले ली है। वहीं दूसरी और ग्रीस में अपना जिस्म बेच रही 17 हजार से ज्यादा लड़कियों पर किए गए रिसर्च में खुलासा हुआ है कि पूरे यूरोप में अगर सबसे ज्यादा जिस्मफरोशी कहीं होती है, तो वह देश ग्रीस है।

Previous articleपाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट में कुलभूषण जाधव को जल्द फांसी देने की याचिका दायर
Next articleकेजरीवाल सरकार की चार मुख्य परियोजनाओं में मदद करेगा नीति आयोग