VIDEO: देखिए क्या हुआ जब समुद्री शेर ने किनारे पर बैठी लड़की को समुद्र में खीच लिया

0

इन दिनों सोशल मीडिया पर समुद्री शेर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है जिसे देखकर वहां पर मौजूद लोग हैरान हो रहे है। हैरानी तो तब हो जाती है जब वो समुद्री शेर एक लड़की के कपड़ो को मुंह के पकड़कर उसे समुद्र में खींच लेता है।

photo- video Screenshot

एबीपी न्यूज़ के मुताबिक, यह वीडियो कनाडा के स्टीवस्टोन समुद्र किनारे का बताया जा रहा है। समुद्री शेर इस खाने के लिए डॉक के करीब आता है और वहां खड़ी एक बच्ची और लोग इसे देख हंसने लगते हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि फिर शेर वहां से वापस जाने लगता है।

इसके बाद किनारे के पास खड़ी लड़की डॉक पर बैठ जाती है तभी वह शेर अचानक समुद्र से उछलता है और लड़की के कपड़ो को मुंह के पकड़कर उसे समुद्र में खींच लेता है।

यह देखते ही वहां खड़े लोग चिल्लाने लगते हैं और वहां पर अफरा तफरी सी मच जाती है। लेकिन तभी उनमें से एक शख्स समुद्र में कूद जाता है और लड़की को बचा लाता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना में वह लड़की और उस बचाने वाला शख्स दोनों सुरक्षित बच जाते हैं।

आप भी देखिए यह दिल दहला देने वाला वीडियो :

एबीपी न्यूज़ के मुताबिक, ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय के निदेशक एंड्रयू टिट्स ने उन लोगों की आलोचना की इस जानवर के करीब आए, उन्होंने बताया कि इसे शेर को कैलिफोर्निया समुद्री शेर कहा जाता है। टिट्स का कहना है कि हो सकता है शेर ने लड़की के कपड़ो को खाना समझ लिया हो क्योंकि ऐसे जानवरों का स्वभाव खतरनाक नहीं है।

Previous articleVirbhadra, wife appear in Delhi court in disproportionate assets case
Next articleUP police book protesters for showing black flags to Yogi Adityanath