अमेरिका में भारतीय मूल के छात्र का मिला शव, पिछले कई दिनों से था लापता

0

अमेरिका के न्यूयॉर्क में कॉर्नेल विश्वविद्यालय में पढ़ने वाला भारतीय मूल का 20 वर्षीय एक छात्र मृत मृत पाया गया। वह कई दिन से लापता था। आलाप नरसिपुरा नाम का यह छात्र कॉर्नेल्स कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का वरिष्ठ छात्र था।

(Image Source: Facebook)

मीडिया रिपोर्ट के मुताबित भारतीय मूल का एक छात्र इस बुधवार(17 मई) से लापता था। कॉर्नेल यूनिवर्सिटी पुलिस ने न्यूयॉर्क स्टेट पुलिस, इथाका पुलिस विभाग और इथाका दमकल विभाग के साथ काम कर उसका शव कल फॉल क्रीक से बरामद किया। कॉर्नेल यूनिवर्सिटी पुलिस ने नरसिपुरा की पहचान की पुष्टि की है।

पुलिस ने कहा कि नरसिपुरा के मौत की परिस्थितियों की जांच की जा रही है लेकिन किसी गड़बड़ी की आशंका नहीं है। अधिक जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है। पुलिस ने इथाका में खाइयों और आसपास के इलाकों में खोज की थी। इससे पहले अधिकारियों ने एक परामर्श जारी कर नरसिपुरा को पांच फुट नौ इंच लंबा सांवला व्यक्ति बताया था।

वह 17 मई को तड़के कॉर्नेल परिसर में दिखा था। ‘स्टूडेंट एंड कैंपस लाइफ’ रियान लोमबर्डी ने नरसिपुरा की मौत पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने नरसिपुरा को एक महत्वाकांक्षी छात्र बताया जिसे इस साल दिसंबर में स्नातक की उपाधि प्राप्त करनी थी।बता दें कि इससे पहले शुक्रवार (19 मई) को अमेरिका में एक 58 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी। युवक को अमेरिकी सीमा शुल्क अधिकारियों द्वारा पिछले हफ्ते हिरासत में लिया गया था। सीमा शुल्क अधिकारियों ने उसे देश में प्रवेश के दौरान आवश्यक आव्रजन दस्तावेज नहीं होने के कारण अटलांटा हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया था।

Previous articleVIDEO: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी जारी, दो युवकों को नंगा कर लात-घूंसों और बेल्ट से की पिटाई
Next articleDid Panneerselvam’s ill-fated tweet just confirm that his revolt against Sasikala had BJP’s blessing?