आपने शादी टूटने के बहुत से कारण देखे होंगे लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि रसगुल्लों की वजह से किसी की शादी टूट गई हो नहीं न लेकिन ऐसा ही कुछ हुआ है उत्तर प्रदेश के उन्नाव में जहां पर सिर्फ दो रसगुल्लों की वजह से शादी टूट गई और बारात को बिना दुल्हन के ही लौटना पड़ गया।
photo- AajTakमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्नाव के खुंटहा गांव में रहने वाले युवक की शादी कर्मापुर की युवती से हुई और तय समय पर नाचते-गाते बाराती वधु पक्ष के दरवाजे पहुंचे जहां उनका गुलाब के फूलों से स्वागत किया गया और सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। लेकिन जैसे ही खाना शुरू हुआ तो लड़की और लड़के पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए।
एक रसगुल्ला ज्यादा रखने को लेकर दो लोगों में शुरू हुआ विवाद बढ़ता ही गया और दोनों ही पक्ष आमने-सामने हो गए। बात इतनी बिगड़ गई कि मारपीट तक नौबत आ गई। इसी बीच किसी ने पुलिस को खबर कर दी जिसने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया।
लेकिन उसके बाद भी बारात को बिना दुल्हन के ही लौटना पड़ा। वहीं इलाके के पुलिस ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि दुल्हन के पिता ने शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके बाद मामले की जांच जारी है।