अपनी आने वाली फिल्म को लेकर PM मोदी से मिले सचिन तेंदुलकर

0

देश के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार (19 मई) को पीएम से मुलाकात की और उन्हें अपनी जिंदगी पर बन रही फिल्म ‘सचिन ए बिलियन ड्रीम्स’ के बारे में जानकारी दी। सचिन ने मोदी के साथ बैठक की तस्वीर भी ट्विटर साझा की।

इस फिल्म में सचिन के अलावा उनके पत्नी, बेटी, बेटी के साथ वीरेंद्र सहवाग और धोनी भी नजर आएंगे,  सचिन की फिल्म का निर्देशन जेम्स एर्स्किन ने किया है। बता दें कि, यह फिल्म 26 मई को रीलीज होने वाली है। बता दें, कि सचिन राज्यसभा के सांसद भी है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिल्म सचिन अ बिलियन ड्रीम्स को लेकर अवगत कराया और उनका आशीर्वाद लिया।’ इस दिग्गज क्रिकेटर के साथ उनकी पत्नी अंजलि भी थी। उन्होंने एक अन्य तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘आपके प्रेरणादायी संदेश ‘जो खेले, वही खिले’ के लिये नरेंद्र मोदी जी आपका आभार।’

प्रधानमंत्री ने भी इस बैठक के बारे में ट्वीट किया। मोदी ने लिखा, ‘सचिन तेंडुलकर के साथ बैठक बहुत अच्छी रही। उनकी जीवन यात्रा और उपलब्धियों पर हर भारतीय गर्व करता है और वह एक अरब 25 करोड़ लोगों को प्रेरित करती हैं।’ जेम्स अर्सकिन के निर्देशन में तेंडुलकर की जीवनी पर आधारित यह फिल्म 26 मई को रिलीज होगी।

Previous articleCan’t ruin my life obsessing about box office numbers: Sushant Singh Rajput
Next articleStudents, trade unions protest hike in Delhi Metro fares