इस विशालकाय कुत्ते का वजन एक छोटे हाथी के बराबर है, खाता है 15 किलो खाना

0

आपने कुत्ते तो बहुत देखे होगें लेकिन आज हम आपको एक ऐसे कुत्ता दिखाने जा रहा है जिसका वजन एक हाथी के बच्चे के बराबर है। बाल्टाज़ार नामक एक सात फुट लंबा ग्रेट डेन ब्रिटेन का सबसे बड़ा कुत्ता है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में पशु चिकित्सकों ने इस भीमकाय कुत्ते का वजन, लंबाई और ऊंचाई का नापजोख किया। इस कुत्ते की ऊंचाई 3 फुट 3 इंच है और इसकी नाक से पूंछ तक लंबाई 7 फीट है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुत्ते के मालिक 46 वर्षीय विनी मोंटे-इरविन और 39 वर्षीय डिक्सी मोंटे-इरविन का कहना है कि वे अपने पांच-वर्षीय कुत्ते के इस कदर विशालकाय हो जाने पर हैरान हैं।

photo- NDTV
वहीं बाल्टाजार के मालिकों का कहना है कि वह हर दो सप्ताह में कुत्ते को 15 किलो भोजन देते हैं। यह कुत्ता नॉटिंघम में इरविन परिवार के घर में रसोईघर में रहता है।
Previous articleVIDEO: जब लाइव टीवी पर रिपोर्टिंग के दौरान रिपोर्टर को महिला ने मारा तमाचा
Next articleWoman accuses five-star hotel employee of raping her