एक क्लिक में पढ़िए आज की 5 सबसे बड़ी खबरें फटाफट

0

आज(17 मई) दिनभर में वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी, वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के बीच हाई कोर्ट में हुई तीखी बहस, तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई, बंगाल निकाय चुनाव में ममता की प्रचंड जीत और रोहतक में दलित लड़की के गैंगरेप और हत्या पर किरण बेदी की असंवेदनशील टिप्पणी समेत कई बड़ी खबरें हैं। सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक में:-

टाइम्स नाऊ ने अर्नब गोस्वामी के खिलाफ चोरी का अपराधिक मामला दर्ज कराया

टाइम्स नाऊ ने अपने पूर्व एडिटर इन चीफ और Republic TV के संस्थापक, अर्नब गोस्वामी के खिलाफ चोरी करने के आरोप में आपराधिक मुकदमा दायर किया है। इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक बेनेट, कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड (बीसीसीएल) ने इसके अलावा कॉपीराइट उल्लंघन के लिए अपने एक और पूर्व कर्मचारी, प्रेमा श्रीदेवी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है।

केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी ने अरुण जेटली को कहा ‘धूर्त’

केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली और वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी के बीच बुधवार(17 मई) दिल्ली हाई कोर्ट एक बार फिर तीखी बहस हुई। यह बहस दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि के मामले में जेटली से जिरह के दौरान हुई। सुनवाई के दौरान उस वक्त अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब केजरीवाल की पैरवी कर रहे वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के लिए ‘धूर्त’ शब्द का इस्तेमाल कर दिया।

सुप्रीम कोर्ट ने AIMPLB से पूछा- क्या मुस्लिम महिलाओं को मिल सकता है तीन तलाक खारिज करने का हक

सुप्रीम कोर्ट ने आज(17 मई) ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) से पूछा कि क्या महिलाओं को निकाहनामा के समय तीन तलाक को ना कहने का विकल्प दिया जा सकता है। प्रधान न्यायाधीश जेएस खेहर की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने यह भी कहा कि क्या सभी काजियों से निकाह के समय इस शर्त को शामिल करने के लिए कहा जा सकता है।

photo- जनसत्ता

अगली खबर पढ़ने के लिए अगले स्लाइड पर क्लिक करें:-

1
2
Previous articleMamata Banerjee’s party sweeps civic body polls, BJP’s hopes dashed
Next articleInternational Court of Justice to give verdict on Kulbhushan Jadhav on Thursday