चेन्नई: पुल को पार करते समय नदी में गिरने से वरिष्ठ पत्रकार की मौत

0

जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार सी पी प्रदीप कुमार की चेन्नई अदयार नदी पर बने पुल को पार करते समय नदी में गिरने से मौत हो गई। प्रदीप कुमार (58) शहर में अंग्रेजी के एक सांध्य दैनिक अखबार न्यूज टुडे की खेल डेस्क के प्रभारी थे। उन्हें यहां नौकरी करते हुये दो महीने ही हुये थे।करीब 30 साल लंबे करियर के दौरान उन्होंने तमिलनाडु, केरल और नई दिल्ली में ‘द न्यू इंडियन एक्सप्रेस’, ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ और ‘द स्टेट्समैन’ में काम किया। खेल के अलावा उन्होंने राजनीति समेत कई दूसरे क्षेत्रों में भी काम किया।

पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों का हवाला देते हुये कहा कि प्रदीप को सोमवार को कथित तौर पर नदी पार करते समय ठोकर लगी और वह नदी में गिर गये। कम उंचाई वाले इस पुल की रेलिंग बेहद नीची थी और इलाके में रोशनी भी अच्छी नहीं थी।

स्थानीय लोगों और पुलिस की उन्हें बचाने की कोशिशें नाकाम साबित हुई और उनके शव को तलाशा नहीं जा सका।
पुलिस ने कहा कि उनका शव कल पानी में तैरता नजर आया और आज(17 मई) औपचारिकतायें पूरी करने के बाद उसे परिवार को सौंपा गया।

Previous articleVIDEO: जब शादी के दौरान दुल्हे ने कहा- मैं तुम्हारा हमसफर और दोस्त बनूंगा और फिर अचानक जड़ दिया दुल्हन को थप्पड़
Next articleशर्मनाक: नोएडा में 5 साल की मासूम से नाबालिग ने किया बलात्कार