इस सेक्स वर्कर और दिव्यांग भिखारी के प्यार भरी कहानी को सुनकर रो पड़ेगे आप!

0

इन दिनों फेसबुक पर एक बेहद ही प्यार भरी कहानी वायरल हो रही है जो कि वाकई में दिल का छू जाने है। इस लव स्टोरी के वायरल होने की वजह यह है कि इसमें प्रेमिका पूर्व सेक्स वर्कर हैं और प्रेमी एक दिव्यांग भिखारी।

बांग्लादेश के फोटोग्राफर आकाश ने अपने फेसबुक पेज पर 14 मई को एक तस्वीर के साथ इस खास लव स्टोरी को बयां किया है। इस पोस्ट के मुताबिक बांग्लादेश की सेक्स वर्कर रजिया बेगम को भिखारी अब्बास मिया से प्यार हो जाता है। इन दोनों की पहली मुलाकात का लम्हा भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।

एक दिन काफी बारिश हो रही थी, रजिया पेड़ के नीचे खड़ी थी। किसी वजह से रजिया उस वक्त रो रही थी, तभी उसकी नजर व्हीलचेयर पर बैठे एक भिखारी पर पड़ी। भिखारी नजदीक आया और रजिया के हाथों में 50 टका (बांग्लादेशी मुद्रा) दे दिया। रजिया के दिमाग में उस वक्त आया कि मेरे जीवन में ये पहला इंसान है जिसने बिना मेरा इस्तेमाल किए मुझे पैसे दिए हैं। इसी बात पर रजिया उस भिखारी को दुनिया का सबसे अच्छा इंसान समझने लगी।

इस मुलाकात के बाद दोनों अलग हो गए और फिर रजिया ने भिखारी अब्बास को कई दिनों तक ढूंढा। लेकिन वह उसे नहीं मिला। कई महीनों बाद रजिया को अब्बास एक पेड़ के नीचे फिर बैठा मिला। दोनों ने आपस में बातचीत की तो पता चला कि अपाहिज होने के चलते उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी।

अगली स्लाइड में पढ़िए आगे कि कहानी

1
2
Previous articleमेट्रो में चुपके से बना रहा था लड़की का वीडियो, देखिए कैसे रंगे हाथों पकड़ा गया
Next articleSuresh Prabhu praises Akshay for spreading awareness through ‘Toilet…’