उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बुधवार (17 मई) की सुबह एक आईएएस (IAS) ऑफिसर का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। कर्नाटक कैडर के आईएएस ऑफिसर अनुराग तिवारी हजरतगंज के मीराबाई गेस्ट हाउस के पास मृत पाए गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कर्नाटक कैडर के आईएएस अनुराग तिवारी बेंगलुरू में फूड सिविल सप्लाइज एंड कंज्यूमर अफेयर डिपार्टमेंट में तैनात थे, वह इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक भी थे और किसी काम से लखनऊ आए हुए थे।
Lucknow (UP): Senior officials reach Hazratganj, after IAS officer Anurag Tiwari found dead near Meerabhai Guest House. pic.twitter.com/rzR4lLXKyA
— ANI UP (@ANINewsUP) May 17, 2017
शुरुआती जांच में पुलिस को आईएएस के शव पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं, फिलहाल अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। साथ ही वहां मौजूद सीसीटीवी के फुटेज हासिल करने की भी कोशिश की जा रही है जिससे यह पता लग सके कि त्रिपाठी यहां किस काम से आए थे और उनकी मौत किन परिस्थितियों में हुई।