VIDEO: देखिए क्या हुआ जब अजानक बीच सड़क पर होने लगी ‘आग की बारिश’

0

चीन के शेनयांग शहर में एक ऐसी घटना घटी है जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है इतना ही नही इन दिनों यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रही है। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह के किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।

चायना प्लस न्यूज़ के मुताबिक, आठ सेकेंड का यह 11 मई का बताया जा रहा है, जो चीन के शेनयांग शहर के डैशबोर्ड  कैमरे में कैद हुआ था। इस वीडियो में आप देख सकते है कि सड़क पर गाड़ियां गुजर रही है, लेकिन तभी वहां एक दम से क्षण भर के लिए अंधेरा हो जाता है।

इसके बाद दिखता है कि आसमानी बिजली सड़क पर गिरी है, देखकर ऐसा लगता है जैसे आसमान से आग की बारिश होने लग जाती है।

अगली स्लाइड में देखिए कैसे आसमानी बिजली सड़क पर गिरी

1
2
Previous articleCBI की छापेमारी पर चिदंबरम ने कहा, क्या मैं मोदी सरकार के खिलाफ लिखना बंद कर दूं?
Next articleLook into ‘discrimination’ against medical students from outside UP: High Court