बेनामी संपत्ति के आरोप में लालू यादव के 22 ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग का छापा

0

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रिमो लालू प्रसाद यादव के 22 ठिकानों पर इनकम टैक्स ने मंगलवार (16 मई) की सुबह छापेमारी की है। लालू यादव के अलावा सांसद प्रेमचंद गुप्ता के बेटों के घरों पर भी छापे मारे गये हैं। यह छापे बेनामी संपत्ति के मामले में मारे गये हैं।

file photo

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इनकम टैक्स सुबह 8.30 बजे से छापेमारी कर रही है। लालू यादव के अलावा सांसद प्रेमचंद गुप्ता के बेटों के घरों पर भी छापे मारे गये हैं। इनकम टैक्स ने दिल्ली, गुड़गांव के इलाकों में छापेमारी की है, इस दौरान लगभग 1000 करोड़ की संपत्ति पर छापेमारी की गई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को बीजेपी ने लालू और उनके बेट पर लैंड डील में शामिल होने का आरोप लगाया था। 12 मई को पार्टी हेडक्वार्ट में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने केंद्र से इस मामले की जांच की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि यह लैंड डील तब हुई थी जब लालू प्रसाद यादव यूपीए सरकार में रेलमंत्री थे।

अगली स्लाइड में जानिए पूरा मामला

1
2
Previous articleकुलभूषण जाधव का केस लड़ने के लिए वकील हरीश साल्वे की फीस जानकर हैरान रह जाएंगे आप
Next articleहरियाणा में दलित लड़की के गैंगरेप पर मीडिया की चुप्पी: सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रैंड चलाकर अपने कंधों पर उठाई खबर की जिम्मेदारी