पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे के घर पर CBI का छापा

0

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के घर पर CBI ने छापा मारा है। चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार (15 मई) को आईएनएक्‍स केस में एफआईआर दर्ज की गई है, चिदंबरम के बेटे कार्ति के घर पर भी छापेमारी की गई है। मंगलवार (16 मई) सुबह दिल्ली और चेन्नई में 14 से ज्यादा ठिकानों पर सीबीआई की ये छापेमारी की जा रही है।

सीबीआई ने दिल्ली, नोएडा और चेन्नई में छापेमारी की हैं। बता दें कि, पी चिदंबरम कांग्रेस के दिग्‍गज नेताओं में से एक हैं और मनमोहन सिंह सरकार में वित्‍त मंत्री और गृह मंत्री रह चुके हैं। फिलहाल अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि किस मामले में यह कार्रवाई की गई है।

एनडीटीवी की ख़बर के मुताबिक कथित रूप से कार्ति चिदंबरम पर आरोप है कि उनकी कंपनी ने उस मीडिया समूह को विदेशी निवेश के मामले में क्‍लीयरेंस दिलाने की एवज में 2008 में रिश्‍वत ली थी।

अगली स्लाइड में जानिए क्या है पूरा मामला

1
2
Previous articleCBI raids home of P Chidambaram and son in Chennai
Next articleDelhi facing shortage of water supply, government gets on toes