कपिल मिश्रा राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती है लेकिन उनका ट्वीटर लगातार ट्वीट कर रहा है। मुख्यमंत्री केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने सोमवार को कपिल मिश्रा की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें केजरीवाल पर लगाए गए झूठे आरोपों का खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
दरअसल, सुनीता केजरीवाल ने अपने पति का बचाव करते हुए एक ट्वीट किया था, ‘प्रकृति का न्याय कभी गलत नहीं होता है। विश्वासघात और झूठे आरोपों के बीज बोए जाएंगे तो हालात ऐसे ही होंगे।’
Law of Nature never errs. Seeds of विश्वासघात, झूठे आरोप sown, so shall he @KapilMishraAAP reap.Inevitable.
— Sunita Kejriwal (@KejriwalSunita) May 15, 2017
इसके बाद कपिल मिश्रा ने कई ट्वीट करते हुए सुनीता केजरीवाल का जवाब दिया। लेकिन मुख्यरूप से कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को टैग करते हुए आरोप लगाया कि सुनीता जी का फोन उन्हें वापस कर दो।
सर @ArvindKejriwal सुनीता जी का फ़ोन उन्हें वापस दे दो। 🙂
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 15, 2017
यहां पर कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट से हमला करते हुए आरोप लगाया कि ये ट्वीट खुद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ही किया है इसलिए वो फोन सुनीता जी को वापस करने की बात कर रहे है।
कपिल मिश्रा के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रियाएं दी है। अपने ट्वीट के बाद कपिल मिश्रा ने सीधे सीधे केजरीवाल पर अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल की आड़ लेकर ट्वीट करने का आरोप लगाया है।
https://twitter.com/SahilThoughts/status/864010184653451264
भईया @KapilMishraAAP, प्रीति भाभी और अदविता को तिवारी के घर से वापस ले आओ।
बीवी बच्चों को कोई गिरवी रखता है क्या?https://t.co/mXYuQeGFie
— Sania Maan (@DrSaniaMaan) May 15, 2017
https://twitter.com/imrealsachin/status/864033297462173697
??
लगता है सुनिता भाभी का भी फोन है हैक हो गया है
?— Abhishek Chandra (@iamAbhishek021) May 15, 2017
भाभी से फ़ोन पर बाते करेगा तो भाई तो गुस्सा होगा न रे ?
— ᴀᴍɪᴛ?? (@imamitmorya) May 15, 2017
वाह वाह
कलयुग में भी #ब्राह्मणों में #विभीषण पैदा हो गया
वाह रे कपिल— वीर बहादुर सिह धाकरे एडवोकेट (आगरा) (@veerbahadur086) May 15, 2017
credits- @arvindtm
???? pic.twitter.com/kYr86VngYn— Nihal Kirnalli (@NihalKirnalli) May 15, 2017
दोनों पिक्चर को जरा ध्यान से देखे
pic 1 दांये हाथ से बांये हाथ पकड रखा है
Pic 2 बाहर लाने पर बांये हाथ से दांया हाथ पकड रखा है
#अद्भुत pic.twitter.com/951tCSH3Zu— Vanshraj Dubey (@VanshrajDubey) May 15, 2017