उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के पहले दिन ही हंगामा हो गया। विपक्षी पार्टी के नेताओं ने राज्यपाल नाम नाईक के भाषण के दौरान उनपर कागज के गोले बना फेंके साथ ही विपक्षी नेताओं ने सीटियां बजाकर उनका विरोध भी किया ताकि उनके भाषण कोई सुन ना पाएं। राज्यपाल के बगल में खड़े मार्शल तख्ती से कागज के गोलों से इस तरह बचाव करते नजर आए।
photo- ANIविपक्ष ने यह हंगामा राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर किया है। कार्यवाही न चल सके इसके लिए सपा के लोगों ने खूब शोर किया सीटियां छिपाकर लाई गई थीं। बता दें कि, इस सदन में पूर्व सीएम अखिलेश यादव और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं।
Pandemonium in Uttar Pradesh assembly over law and order situation in the state. pic.twitter.com/vHzuFIafRZ
— ANI UP (@ANINewsUP) May 15, 2017
अखिलेश इन सब के दौरान मुस्कुराते नजर आए। पूरे सदन में कागज के गोले और तख्ती लिए विधायक टेबल टेनिस के गेम सा नजारा दिखा।
अगली स्लाइड में देखिए वीडियो