गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है। सूत्रों के मुताबिक वाघेला शीर्ष नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं, जिससे वे कोई बड़ा फैसला भी ले सकते है। इसका पता इस बात से भी चलता है कि वाघेला ने राहुल गांधी को ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया है।
PHOTO- EenaduIndia.comइसके साथ ही उन्हें पार्टी के दूसरे वरिष्ठ नेताओं को भी अनफॉलो कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वाघेला ने भाजपा के खिलाफ किए अपने ट्वीट भी डिलीट कर दिए हैं। अब वाघेला के इस कदम के बाद कयासल लगाए जा रहे हैं कि वाघेला ‘घरवापसी’ की तैयारी कर रहे हैं और वो एक बार फिर भाजपा में लौटने की तैयारी कर रहे हैं।
हालांकि, कुछ लोगो का मानना है कि यह कांग्रेस आला-कमान पर दबाव बनाने की रणनीति का ही हिस्सा है। पिछले महीने कांग्रेस पार्टी के 36 विधायकों ने वाघेला को पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की मांग की थी। कांग्रेस के पास गुजारत में 57 सीटें हैं।