योगी सरकार में अत्याचार से परेशान होकर 50 दलित परिवारों ने इस्लाम अपनाने का किया एलान

0

योगी राज में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दलित समुदाय के 50 लोगों ने हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म अपनाने का ऐलान किया है। इन लोगों का आरोप है कि योगी सरकार में दलितों पर बहुत ज्यादा अत्याचार हो रहा है, इसीलिए वो इस्लाम अपनाने जा रहे हैं।

दलित समुदाय से जुड़े इन लोगों ने अपने घर में रखीं देवी देवताओं की प्रतिमाओं को भी रामगंगा नदी में विसर्जित कर दीं और कहा कि वह जल्द ही आस पड़ोस के जिलों के करीब 500 परिवारों के साथ दूसरा धर्म अपना लेंगे।

धर्म परिवर्तन की घोषणा की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एलआईयू की टीम ने मौके पर पहुंचकर रिपोर्ट तैयार कर वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी है। साथ ही दलित समुदाय के इस बगावती तेवर की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता इनको मनाने के लिए पहुंचे थे, लेकिन इन लोगों ने हिंदू धर्म छोड़ने के अपने फैसले पर डंटे हुए हैं।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोप के मुताबिक सहारनपुर और संभल में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा दलितों पर अत्याचार किया गया है। जिसके बाद इन लोगों का भारतीय जनता पार्टी और हिंदू धर्म से मोहभंग हो गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए अगले स्लाइड पर क्लिक करें

1
2
Previous articleUP: मेरठ में 11 साल की छात्रा को बंधक बनाकर दरिंदों ने किया गैंगरेप
Next articleMalaika Arora refuses to attend function because her name tag includes ‘Khan’