UP: मेरठ में 11 साल की छात्रा को बंधक बनाकर दरिंदों ने किया गैंगरेप

0

उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र स्थित एक फार्म हाउस में कक्षा 11वीं की छात्रा के साथ तीन युवकों ने कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया। घटना की शिकार लड़की पड़ोस के गाजियाबाद जिले के थाना मोदीनगर क्षेत्र की रहने वाली है। पीड़ित छात्रा 28 अप्रैल को मार्कशीट लेने कॉलेज गई थी। वह घर नहीं लौटी थी, परिजन ने एक मई को मेरठ के कंकरखेड़ा निवासी आशू के खिलाफ मामला दर्ज कराया।थाना मोदीनगर प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने पीटीआई के साथ बातचीत में अपहृत छात्रा को शनिवार रात मेरठ के कंकरखेड़ा स्थित शाक्य फार्म हाउस से बरामद किए जाने की पुष्टि की, लेकिन उसके साथ सामूहिक बलात्कार की पुष्टि करने से यह कहते हुए इंकार कर दिया कि छात्रा बार-बार अपने बयान बदल रही है।

उन्होंने कहा कि 164 के तहत बयान दर्ज होने के बाद ही वह आगे कुछ जानकारी दे पाएंगे। मोदीनगर पुलिस के अनुसार छात्रा का मेडिकल कराने के बाद 164 के तहत बयान दर्ज कराए जाएंगे। इधर, मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र प्रभारी आईपीएस सुकीर्ति माधव ने बताया कि लड़की के परिजन ने कंकरखेड़ा निवासी आशू समेत तीन युवकों के खिलाफ छात्रा को बहला-फुसलाकर अपहरण किए जाने का मामला दर्ज कराया था।

अगले स्लाइड में पढ़ें, बंधक बनाकर किया गैंगरेप

1
2
Previous articleAMU alumni, Tarique Chauhan and Asim Arshad, among 50 most influential CEOs in Arab World
Next articleयोगी सरकार में अत्याचार से परेशान होकर 50 दलित परिवारों ने इस्लाम अपनाने का किया एलान