निर्वाचन आयोग को वोट के लिए रिश्वत देने के मामलों में चुनाव रद्द करने की संवैधानिक शक्तियां देने के एक प्रस्ताव पर विपक्षी दल कांग्रेस का समर्थन मिला है लेकिन सत्तारूढ़ भाजपा ने कहा कि पहले सभी कानूनों में तुष्टिकरण की समान परि की जरुरत है।
पीटीआई की ख़बर के अनुसार, शुक्रवार को यहां हुई सर्वदलीय बैठक में चुनाव समिति ने मतदाताओं को रिश्वत देने की घटनाओं में चुनाव रद्द करने समेत उचित कार्रवाई करने के लिए जनप्रतिनिधि कानून में विशिष्ट धारा जोड़ने के उसके प्रस्ताव पर राजनीति दलों की राय मांगी।
संसद में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने कहा कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकतांत्रिक संस्थानों की मजबूती की पक्षधर हैं। पार्टी नेता विवेक तनखा ने पीटीआई- को कहा, कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र के संस्थानों की मजबूती के साथ है। पार्टी धन बल की समस्या खत्म करने और उसके खिलाफ लड़ने वाले सभी कदमों का समर्थन करेगी।
पूर्व अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल तनखा ने सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस का प्रतिनिधत्व किया। भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव ने कहा कि उनकी पार्टी चुनाव आयोग को विस्तार से अपने रूख के बारे में बताएगी।


















