गोरक्षकों के भेष में हिंदूत्व आतंकियों की गुंडागर्दी जारी, अब मध्य प्रदेश में लात-घूंसों और बेल्ट से की युवक की पिटाई

0

गोरक्षकों के भेष में हिंदूत्व आतंकियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी पहलू खान हत्याकांड का मामला ठंडा ही नहीं हुआ कि अब मध्य प्रदेश से कथित गोरक्षकों की गुंडागर्दी की तस्वीरें आई है। उज्जैन से आई इस दिल दहला देने वाली वीडियो में कुछ हिंदूत्व आतंकियों ने गौ तस्करी का आरोप लगाते हुए एक युवक की बेरहमी से सरेआम पिटाई कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, युवक पर कथित तौर पर गाय की पूंछ काटने का आरोप था। गंभीर रुप से घायल इस युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ये हिंदूत्व आतंकी युवक को लात-घूंसों और बेल्ट से बेरहमी से पीट रहे हैं। गुंडे कभी इस युवक को थप्पड़ मार रहे हैं तो कभी लात-घूंसों से बिना रूके पिटाई कर रहे हैं।

इस दौरान युवक गुंडों से रहम की भीख मांग रहा है। लेकिन इन बेरहम आरोपियों को इस युवक पर थोड़ी भी दया नहीं आई। हालांकि, युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। बता दें कि इससे पहले राजस्थान के अलवर जिले में 55 वर्षीय दुग्ध उत्पादक किसान पहलू खान की कथित गोरक्षकों ने पिट-पिटकर हत्या कर दी थी।

(देखें वीडियो)

अगले स्लाइड में पढ़ें, पहलू खान हत्याकांड की पूरी कहानी?

1
2
Previous articleDelhi govt to act against officials for ”wilful” absence
Next articleAIADMK seeks CBI probe into crimes