AAP नेता आशीष खेतान को मिली जान से मारने की धमकी, ट्विटर पर दी जानकारी

0

आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता आशीष खेतान ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि, उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। खत में लिखा गया है कि खेतान की मृत्यु निकट है।

FILE PHOTO

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, AAP नेता ने बताया कि इससे पहले भी उन्हें ऐसी चिट्ठी भेजी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। खेतान ने इस धमकी भरे खत को गृहमंत्री राजनाथ सिंह के पास शिकायती तौर पर भेजा है।

AAP नेता ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से डर का माहौल बढ़ता जा रहा है। पत्रकारों, साहित्यकारों, कलाकारों और नागरिकों को दक्षिणपंथी बलों द्वारा डराया और धमकाया जा रहा है। बता दें कि, आशीष खेतान ने ट्विटर पर धमकी वाली चिट्ठी पोस्ट करते हुए गृहमंत्री से स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की उम्मीद जताई है।

Previous articleLG Anil Baijal asks officials to expedite projects in national capital
Next articleमनोज तिवारी के साथ डिनर करते कपिल मिश्रा की यह तस्वीर वायरल, जानिए क्या है इसकी हकीकत