J&K: पाक सेना की गोलाबारी से 3 लोगों की मौत 2 घायल, गांवो को बनाया जा रहा हैं निशाना

0

जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में झंझार इलाके के 2 लोगों की मौत हो गई है जबकी 3 घायल हुए हैं, नौशेरा के गांवो को निशाना बनाया जा रहा है। भारतीय सेना भी पाक सेना को मुंहतोड़ जवाब दे रही है, लेकिन इसके बावजूद भी पाक सेना की गोलाबारी लगातार जारी है।

PHOTO- ANI

 

भारतीय सेना के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने इस इलाके के तीन गांवों की आबादी को निशाना बनाया है। सेना के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से मोर्टार और छोटे हथियारों के अलावा ऑटोमैटिक गन्स से अटैक किया जा रहा है।पाकिस्तानी सेना आम तौर पर जम्मू इलाके में आतंकियों को घुसपैठ में मदद करने के लिए संघर्षविराम तोड़ती है।

बता दें कि, पिछले कई दिनों से पाकिस्तान लगातार सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है। शुक्रवार को भी पाक ने जम्मू के अरनिया इलाके में सीजफायर तोड़ा था, जिसमें एक महिला की मौत हो गयी थी।

Previous articleTwo persons killed, 3 injured in Pak shelling along LoC
Next articleScores of countries hit by cyber attack using stolen NSA bug