आम आदमी पार्टी के पांच नेताओं के विदेश दौरों का ब्योरा सार्वजनिक करने की मांग को लेकर चार दिनों से अनशन कर रहे दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा को बुराड़ी के AAP के विधायक संजीव झा ने चुनौती दी है। संजीव झा ने कपिल मिश्रा के खिलाफ अनशन पर बैठने का ऐलान किया है।
file photoमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी सूत्रों का कहना है कि जब तक कपिल मिश्रा सच नहीं बोलेंगे, तब तक संजीव झा अनशन करेंगे। आप विधायक संजीव झा भी कपिल मिश्रा की तरह राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद अनशन करेंगे।
संजीव झा ने शुक्रवार शाम को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, कपिल मिश्रा जी के झूठ के खिलाफ सत्याग्रह. कल से मैं शुरू करूंगा अनशन, मिलते है शनिवार (13 मई) 11 बजे राजघाट पर…सत्यमेव जयते।
कपिल मिश्रा जी के झूठ के ख़िलाफ़ सत्याग्रह.
कल से मैं शुरू करूँगा अनशन, मिलते है कल सुबह 11 बजे राजघाट पर…
सत्यमेव जयते।— Sanjeev Jha (@Sanjeev_aap) May 12, 2017