VIDEO: विवादास्पद स्वामी ओम ने योगा के नाम दिखाई नग्नता, तोड़ी अश्लीलता की सारी हदें

0

रियलिटी शो ‘बिग बॉस 10’ के कंटेस्टेंट रहें स्वामी ओम के इन दिनों सोशल मीडिया पर दो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको लेकर वो एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए है। एक वीडियो में स्वामी ओम एक टॉपलेस मॉडल को योगा सीखाते दिख रहे हैं, वहीं दूसरे वीडियो में वे एक बिकिनी मॉडल के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं। बता दें कि, इन दोनों वीडियों को omswamitrolls नामक इंस्टाग्राम पेज पर साझा किया गया है, जो कि कांफी हैरान कर देने वाली है।

गौरतलब है कि, रियलिटी शो ‘बिग बॉस 10’ में से  स्वामी ओम को खराब व्यवहार की वजह से शो से बाहर किया गया था। जिसको लेकर वो कांफी दिनों तक मीडिया की सुर्खियों में बने हुए थे। बिग बॉस के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब किसी को खराब व्यवहार की वजह से शो से बाहर किया हो

विवादास्पद स्वामी ओम ने योगा के नाम दिखाई नग्नता

विवादास्पद स्वामी ओम ने योगा के नाम दिखाई नग्नता, तोड़ी अश्लीलता की सारी हदेंhttps://goo.gl/azZ1mH

Posted by जनता का रिपोर्टर on Friday, 12 May 2017

अगली स्लाइड में देखिए दूसरी वीडियो

1
2
Previous articleElection Commission rejects ‘hackathon’ challenge: Aam Aadmi Party
Next articleForbes Middle East declares top 100 Indian business leaders