बीबीसी का दावा- मोदी सरकार ने गुपचुप तरीके से नवाज शरीफ के पास सज्जन जिंदल को भेजा था

0

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सेना से कहा है कि पिछले महीने भारतीय स्टील कारोबारी सज्जन जिंदल के साथ हुई उनकी मुलाकात पर्दे के पीछे की कूटनीति का हिस्सा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नवाज शरीफ ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को जिंदल के साथ मुलाकात को लेकर भरोसे में लिया। बीते 27 अप्रैल को शरीफ और जिंदल की मुलाकात हुई थी।

photo- जनसत्ता (नवाज शरीफ और सज्जन जिंदल)

पीटीआई की ख़बर के अनुसार, सरकार ने सेना के नेतृत्व को सूचित किया कि जिंदल के साथ शरीफ की एक घंटे तक चली मुलाकात पर्दे के पीछे की कूटनीति का हिस्सा है। गुरुवार को बीबीसी उर्दू में प्रकाशित खबर में कहा गया कि दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए जिंदल को कुछ महत्वपूर्ण भारतीय अधिकारियों का समर्थन हासिल है।

भारत में सीमा पार आतंकी हमलों और भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को दी गई मौत की सजा सहित कई मुद्दों को लेकर दोनों देशों के रिश्तों में अभी काफी तनाव है। खबर में पीएमएल-एन के एक नेता के हवाले से कहा गया कि शरीफ ने जिंदल के साथ अपनी मुलाकात के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बोला। रिपोर्ट के अनुसार जिंदल भारत-पाक के बीच तनाव को कम करने की कोशिशों में लगे हुए हैं।

अगली स्लाइड में जानिए क्या है पूरा मामला

1
2
Previous articleपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से ढाई गुना ज्यादा विदेश दौरे कर चुके हैं PM मोदी
Next articleWoman shot at by father, brother over her love affair