हमेशा सुर्खियों में रहने वाली यूपी पुलिस एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है। यूपी के लखीमपुर खीरी में सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने एक भैंस को आरोपी बनाया है। दरअसल, पलिया के बलदेव बैदिक इंटर कालेज में ये भैंस बाउंड्री वॉल फांद कर घुस आई। बाउंड्री के अंदर वन विभाग ने पिछले साल वृक्षारोपण किया था।मामला कोतवाली इलाके का है।
file photo- GazabPostमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भैंस पर उन सरकारी पेड़ों को चबा जाने और उन्हें नुकसान पहुंचाने का आरोप है, जो वन विभाग के द्वारा लगाए गए थे। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि आवारा जानवर बड़ी मेहनत से उगाए गए पेड़ों को चंद मिनटों में चट कर जाते हैं, भैंस कॉलेज यार्ड में घुसकर नुकसान पहुंचा रही थी।
अगली स्लाइड में जानिए क्या है पूरा मामला