अभिनेता विनोद खन्ना के निधन के बाद पंजाब में उनकी सीट खाली होने के बाद इस सीट पर चुनाव कौन लड़ेगा उसका संयश बना हुआ है। उनके निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर उनकी पत्नी कविता को बतौर उम्मीदवार के तौर पर उतारा जा सकता है।
file photoगुरदासपुर की सीट काफी अहम मानी जाती है, विनोद खन्ना यहां से 4 बाद सांसद रहे हैं। ऐसे में सूत्रों के मुताबिक कविता को सीट देने को लेकर पार्टी मन बना रही है। वहीं, स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी उनकी पत्नी के नाम का समर्थन किया है।


















