चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में गड़बड़ी की चुनौती को स्वीकार कर इसे गलत साबित करने की तैयारी कर ली है। आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कुछ दिन पहले ही बताया था कि ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतों पर 12 मई को होने वाली सर्वदलीय बैठक के बाद आयोग राजनीतिक दलों को मशीनों में सॉफ्टवेयर से छेड़छाड़ करने के दावे को सही साबित करने का मौका देगा।
ईवीएम पर विपक्ष खास तौर पर आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के लगातार आरोपों के बीच चुनाव आयोग ने शुक्रवार (12 मई) को सभी दलों की बैठक बुलाई है, इसमें सभी दलों की शिकायतों और सुझावों पर चर्चा होगी। हालांकि आप ने इस बैठक को नाकाफी बताते हुए ये कहा है कि इसमें ईवीएम में गड़बड़ी साबित करने की इजाजत भी दी जानी चाहिए।