रॉबर्ट वाड्रा की मां को सुरक्षा दिए जाने पर कांग्रेस ने मोदी सरकार से मांगा जवाब

0

कांग्रेस ने बुधवार(10 मई) को कहा कि मोदी सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की मां को सुरक्षा क्यों मुहैया कराई जा रही है? यह मामला विवादास्पद होता जा रहा है। विपक्षी दल ने कहा कि राजग सरकार ने उद्योगपतियों, प्रभावी कॉरपोरेट दलालों और नेताओं सहित ‘दिलचस्प पृष्ठभूमि’ वाले लोगों को सुरक्षा मुहैया कराई है। पार्टी ने सरकार से ऐसे लोगों की सूची सार्वजनिक करने को कहा है।कांग्रेस प्रवक्ता अजय कुमार ने कहा कि यह बहुत दिलचस्प है कि श्रीमान मोदी 36 महीने से सरकार में हैं और ऐसे कई मौके आए होंगे जब वह सुरक्षा (वाड्रा की मां को मिली) घटा सकते थे।

न्यू फ्रेंड्स कालोनी स्थित वाड्रा के आवास पर पिछले 13 वर्षाें से दिल्ली पुलिस के 6 कर्मी तैनात हैं, इस संबंध में आई खबरों पर किए गए सवालों का जवाब देते हुए कुमार ने उक्त बात कही। इस आवास में वाड्रा की मां मॉरीन वाड्रा रहती हैं।कुमार ने सवाल किया कि यदि कोई सुरक्षा कारण नहीं है, तो मोदी सरकार उनकी सुरक्षा क्यों जारी रखे हुए है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वे पता करें कि किन लोगों को सरकारी सुरक्षा मिली हुई है। क्या मोदी सरकार ‘तय प्रक्रिया के तहत’ लोगों को यह लाभ दे रही है।

अगले स्लाइड में पढ़ें, रॉबर्ट वाड्रा का मीडिया पर निशाना

1
2
Previous articleKarnataka 2nd PUC results 2017 at www.pue.kar.nic.in, KSEEB 12th results on karresults.nic.in out
Next articleSupreme Court to examine if triple talaq is enforceable fundamental right