जम्मू-कश्मीर के शोपियां में बुधवार (10 मई) की सुबह आतंकवादी ने एक आर्मी अफसर उमर फैयाज को अगवा कर उनकी हत्या कर दी। उनके शरीर पर गोलियों के कई निशान भी मिले हैं। इस वारदात के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली का भी बयान सामने आया। उनके बयान के बाद ‘आप’ नेता कुमार विश्वास ने ट्विट कर तंज कसा हैं।
file photoएक न्यूज वेबसाइट पर उमर फैयाज की हत्या पर छपे अरुण जेटली के बयान पर कुमार विश्वास ने कमेंट किया है, ‘और हर बार एक जैसा सिर्फ़ कायराना बयान दुहराना राष्ट्रवाद?’ इतना ही नहीं कुमार विश्वास के इस ट्वीट के बाद की लोगोंं केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
और हर बार एक जैसा सिर्फ़ कायराना बयान दुहराना राष्ट्रवाद???? https://t.co/BrMpsVtn7Z
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 10, 2017
अगली स्लाइड में जानिए क्या कहा था अरुण जेटली ने?