दिल्ली मेट्रो में अब सफर करना महंगा हो गया है, क्योंकि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने किराया बढ़ाने का फैसला किया है। राष्ट्रीय राजधानी में मेट्रो से यात्रा करना बुधवार(10 मई) से महंगा हो जाएगा, क्योंकि नए किराया ढांचे में न्यूनतम किराया 10 रूपए और अधिकतम 50 रूपए तय किया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, ये किराया दो चरणों में बढ़ाया जाएगा। पहले चरण का किराया आज(10 मई) से और दूसरे चरण का किराया 1 अक्टूबर से लागू होगा। मेट्रो के एक प्रवक्ता ने बताया कि 10 मई से सितंबर तक अधिकतम किराया 50 होगा, जबकि 1 अक्टूबर से अधिकतम किराया 60 रुपए हो जाएगा।
किराए को 6 श्रेणियों में बांटा गया है, जिसमें सोमवार से शनिवार तक किराए की नई संरचना इस प्रकार होगी- दो किलोमीटर तक के लिए 10 रुपये, 2 से 5 किलोमीटर के लिए 15 रुपये, जबकि 5 से 12 किलोमीटर के लिए 20 रुपये, 12 से 21 किलोमीटर के लिए 30 रुपये, 21 से 32 किलोमीटर के लिए 40 रुपये और 32 किलोमीटर से अधिक के सफर के लिए 50 रुपये होगा।स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को सबसे व्यस्त समय सुबह छह से 8 बजे, दोपहर 12 से शाम पांच बजे और रात 9 बजे के बाद 20 प्रतिशत की छूट प्राप्त होगी। जबकि, रविवार और राष्ट्रीय अवकाश (26 जनवरी, 15 अगस्त और दो अक्तूबर) को हर किराया श्रेणी में 10 रूपए की छूट प्राप्त होगी।
एक अक्टूबर से इसमें और बढ़ोतरी के साथ अधिकतम किराया 60 रूपए किया जाएगा। DMRC ने किराया निर्धारण समिति की सिफारिशों को मंजूरी देते हुए 8 मई को मेट्रो के किराए में वृद्धि की घोषणा की थी। DMRC का कहना है कि 7 साल बाद किराया बढ़ाया गया है जो कि बिजली की दर में वृद्धि, श्रमशक्ति भार एवं रखरखाव का खर्चा बढ़ने के मद्देनजर जरूरी है।
अगले स्लाइड में पढ़ें, लोगों ने कैसे जताई नाराजगी