फूड प्वाइजनिंग की शिकायत के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को इलाज के लिए दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
file photoमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पताल के प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष डीएस राणा ने मंगलवार को बताया कि सोनिया गांधी को भोजन विषाक्तता के कारण रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन अब वह स्वस्थ हैं। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
#UPDATE: Sonia Gandhi was admitted on 7th May due to food poisoning .She is well now and will be discharged soon: Hospital statement
— ANI (@ANI) May 9, 2017
आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पिछले काफी समय से बीमार चल रही हैं। तबीयत ठीक ना होने के चलते वो उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी सक्रिय नहीं रही थीं। हाल ही में वो इलाज के लिए विदेश भी गई थीं।