पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा को AAP ने किया सस्पेंड, PAC की बैठक में लिया गया फैसला

0

आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति ने बागी कपिल मिश्रा को पार्टी से निलंबित कर दिया है। सोमवार शाम हुई पीएसी की बैठक में यह फैसला लिया गया। इसके साथ ही कपिल मिश्रा की प्राथमिक सदस्यता निरस्त कर दी गई और पार्टी ने लोकसभा सांसद भगवंत मान को पंजाब का संयोजक बनाया है।

कपिल मिश्रा ने आज आप प्रमुख केजरीवाल पर कई सारें आरोपों की झड़ी लगाते हुए जबरदस्त निशाना बनाया था, उन्होंने कहा कि ये वो अरविंद केजरीवाल नहीं है जो करप्शन के खिलाफ लड़ता था ये अरविंद केजरीवाल तो सतेन्द्र जैन के साथ खड़े है।

आपको बता दे कि कपिल मिश्रा ने पार्टी द्वारा पीएसी की बैठक बुलाए जाने पर चुनौती देते हुए कहा, ”7 बजे पीएसी की मीटिंग है, चैलेंज देता हूं कि मुझे पार्टी से निकाल कर दिखाओ।

इसके अलावा कपिल मिश्रा ने संजय सिंह के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि ज़मीन खरीदने की डील केजरीवाल के परिवार के सदस्य उनके साढ़ू के बीच हुई थी। वो सारी जानकारी सीबीआई को देगें। उन्होंने कहा कि पंजाब चुनावों में टिकट बटवारें को लेकर लड़कियों का और पैसों का लेन-देन किया गया था।

Previous articleKapil Mishra dares AAP to oust him; fires fresh salvo at Kejriwal
Next articleAAP suspends Kapil Mishra from party’s primary membership