जानिए क्यो, देसी दुल्हन के इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

0

अगर आप अपने शादी के दिन को और मज़ेदार बनाने की सोच रहें है तो यूट्यूब पर इस वीडियो को जरुर देखिए, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियों में एक देसी दुल्हन को सिया के सस्ता रोमांच के लिए सबसे अच्छे नृत्य पार्टी के रूप में दिखाई दे रहीं है क्योंकि वो एक अच्छें दिन के लिए अपने आपको तैयार कर रहीं है। बता दें कि, इस वीडियो को यूट्यूब पर 4 मई को अपलोड किया गया, जिसे अब तक 24 लाख से अधिक लोग देख चुके है। इस वीडियों में आप साफ-साफ देख सकते है कि, एक दुल्हन कैसे अपना मेकअप करती है और अपने दोस्तों के साथ नृत्य डांस करती है।

इस वीडियो में दुल्हन अमिशा भारद्वाज और उसके तीन दोस्तों को डांस नंबर पर उतार-चढ़ाव दिखाया गया है। यहां तक ​​कि जब श्रृंगार कलाकार अमिशा के श्रृंगार करता है, तब भी वो गाने के साथ गाने को गाती रहती है।इस वीडियो को फेसबुक पर 6,300 से अधिक लोग देख चुके है और 1,200 से ज्यादा लोग शेयर भी कर चुके है।

Previous articleKapil Mishra didn’t complain about Rs 2 crore, ACB chief Meena
Next articleकेजरीवाल के खिलाफ 2 करोड़ रुपये की रिश्वत मामले में कपिल मिश्रा ने नहीं दर्ज कराई शिकायत: ACB प्रमुख मीणा