दिल्ली में नारायणा के इंद्रपुरी इलाके में शुक्रवार रात तकरीबन 3 बजे देखते ही देखते एक पांच मंजिला इमारत अचानक बगल वाली बिल्डिंग पर जा झुकी। हादसे के तुरंत बाद पुलिस ने वहां घेराबंदी कर दी और राहत कार्य शुरू कर दिया, इस हादसे में कई लोग घायल हो गए है।
photo- अमर उजालामीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये इमारत कुछ महिने पहले ही बनी थी। इमारत में फिलहाल कोई रहता नहीं था, जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं मकान के पास रह रहें स्थानिय लोगों का कहना है कि जब रात में इमारत गिरी तो एक धमाके जैसी आवाज़ आई और चारों तरफ धूल ही धूल फैल गई।
फिलहाल, इमारत के गिरने के कारणों का अभी पता नहीं चला है लेकिन माना जा रहा है कि घटिया निर्माण सामग्री की चलते ये हादसा हुआ हो। पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।