VIDEO: जानिए सनी लियोन के ट्वीट पर वीरेंद्र सहवाग ने क्यों कहा, मैं तो तैयार हूं, आप भी तैयार हो जाओ..!

0

इन दिनों सोशल मीडिया पर अभिनेत्री सनी लियोन का एक ट्वीट देती से वायरल हो रहा है। दरअसल, सनी लियोन ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की है और कहा कि हेलो दोस्तों मैं सनी और मैं 2 मई को आप सभी को अनंधित करने का रही हैं।

file photo

मैं UC अप्प के लिए कमेंटरी करती हुई दिखाई दूंगी मगर अपने साथ कमेंटरी के लिए किसी क्रिकेट के दिग्गज तलाश कर रही हूं, क्या आप सभी मेरी मदद करेंगे और कोई सुझाव देंगे?

साथ ही उन्होंने कहा कि, कौन है क्रिकेट का वो दिग्‍जज जो कमेंट्री करने में मेरी मदद कर सकता है। इस ट्वीट को पढ़कर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा कि ”हम्म.. कमेंटरी सनी के साथ बेहद ही फनी होगी। मैं तो तैयार हूं, आप भी तैयार हो जाओ! धमाका हो जाएंगा, क्यों?”

आपको बता दें कि, सनी लियोन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि क्रिकेट खिलाड़ियों मे सबसे ज्यादा महेंद्र सिंह धोनी पसंद हैं। अब आईपीएल में सनी की इंट्री कमेंटेटर के तौर पर होने वाली है।

Previous articleRailways to invite bids for manufacturing modern coaches
Next articleThree killed in SUV crash in Uttar Pradesh