BJP नेता ने ममता बनर्जी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, कहा- हमारी दीदी हिजड़ा बन गई हैं

0

बीजेपी नेता श्यामपदा मंडल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर एक विवादित बयान दे दिया है।उन्होंने सीएम ममता बनर्जी को ‘हिजड़ा’ तक बता दिया, जिसके बाद भाजपा नेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है। श्यामपदा मंडल ने कहा, “आज आप नहीं समझ सकते कि ममता बनर्जी महिला है या पुरुष। मैं तो कहूंगा हमारी दीदी हिजड़ा बन गई हैं।”

PHOTO- ANI

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, श्याम पदा मंडल ने यह बात पश्चिम मिदनापुर जिले में हुई भाजपा रैली के बाद लोगों के बीच कही। उन्होंने कहा कि, ‘ममता बनर्जी तुष्टीकरण की राजनीति कर रही हैं और नौटंकी कर रही हैं। हम समझ नहीं सकते कि ममता बनर्जी पुरुष हैं या महिला हैं। मैं तो कहूंगा कि वह किन्नर बन गई हैं जिन्हें आप ट्रेनों और बसों में देखते हैं।’

 

 

 

भाजपा नेता के विवादित बयान पर तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि BJP राज्य में अस्वस्थ राजनीतिक माहौल पैदा कर रही है। चटर्जी ने कहा ‘ऐसी टिप्पणियां करके वह सोचते हैं कि वह अपनी पार्टी को मजबूत बना लेंगे लेकिन उन्हें याद होना चाहिए कि यह बंगाल है। यहां यह इतना आसान नहीं है, लोग उन्हें मुहंतोड जवाब देंगे।’

बता दें कि, श्यामपदा मंडल का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि, इससे पहले अप्रैल में यूपी में बीजेपी यूथ विंग के नेता योगेश वार्ष्णेय ने वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का सिर काटकर लाने वाले को 11 लाख इनाम देने का एलान किया था।

Previous article‘Akhilesh’s priority butchers, farmers important for Yogi’
Next article35 injured as bus on way to Rahul Gandhi rally overturns