यूपी और अलवर के बाद अब असम के नौगांव जिले में गोरक्षा के नाम पर गो रक्षकों ने कथित तौर पर दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। इन दोनों पर मवेशी चोर होने का संदेह था।
photo- ANIमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों व्यक्तियों की उग्र भीड़ ने जमकर पिटाई की। दोनों व्यक्तियों की पहचान की गई है और उनके माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, इन दोनों की आयु 20 से 25 साल के बीच थी। भीड़ ने आरोप लगाया कि ये दोनों गाय की चोरी में शामिल थे।
Mob lynches two suspected cow thieves in Assam's Nagaon, police says investigation in the matter is underway pic.twitter.com/2IQq1esK7i
— ANI (@ANI) April 30, 2017
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो उसने देखा कि दोनों व्यक्तियों की नौगांव थाने के अंतर्गत कासामारी चारागाह क्षेत्र के निकट उग्र ग्रामीणों की भीड़ पिटाई कर रही थी। साथ ही उन्होंने बताया कि, ‘‘हमारी टीम तुरंत लोगों को अस्पताल ले गई, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि उग्र भीड़ ने उनका नौगांव थाना क्षेत्र में करारमरी से जाजोरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत तकरीबन डेढ़ किलोमीटर तक पीछा किया और फिर उनकी लाठियों से पिटाई की। यद्यपि असम से पहले भी मवेशी चोरों की उग्र भीड़ द्वारा पिटाई किए जाने की खबरें आई हैं, लेकिन गोरक्षा के नाम पर असम में हत्या का यह पहला मामला है।
उन्होंने बताया कि, ‘‘इस मामले में मुझे खबर मिली कि कुछ लोगों ने देखा कि दो लोग खेत से गायों को लेकर जा रहे हैं और उन्होंने गांव से और लोगों को बुलाया। जब बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए तो उन्होंने उनकी बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी।’’ पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच चल रही है।